- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोलापुर मामल में खुलासा - गांव में...
Mumbai News: सोलापुर मामल में खुलासा - गांव में हो रहा था अवैध खनन, अजित पवार ने डीएसपी को किया था फोन

- जांच में खुलासा, जल्द मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी रिपोर्ट- जयकुमार गोरे
- अजित पवार ने डीएसपी को किया था फोन
Mumbai News. सोलापुर के करमाला तहसील के कुर्दु गांव में सिंचाई परियोजना से जुड़े अवैध खनन मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जयकुमार गोरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्थानीय प्रशासन की जांच में सामने आया है कि स्थानीय ग्रामीण अवैध रूप से खनन कर रहे थे। यह खनन प्रशासन की बिना वैध अनुमति के चल रहा था। गोरे ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने खनन करने वाले ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को रिपोर्ट भेजी जाएगी। दरअसल उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खनन को रोकने के लिए मौके पर पहुंची आईपीएस अंजना कृष्णा को ग्रामीणों पर कार्रवाई नहीं करने को कहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
मंत्री गोरे ने कहा कि सोलापुर मामले यह भी सामने आया है कि अवैध उत्खनन को लेकर पहले से ही कई शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की थी। अब यह पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है और रिपोर्ट जल्द ही उन्हें सौंपे जाने की संभावना है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जबरन एक अधिकारी को उसका काम रोकने और धमकाने की कोशिश की थी। उन्होंने इस प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अगर जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
क्या था मामला?
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर के करमाला की पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अजित डीएसपी कृष्णा को धमकाते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल अजित गुट के एक कार्यकर्ता ने इलाके में अवैध खनन की कार्रवाई रुकवाने के लिए सीधे अजित पवार को कॉल लगाकर सीधे अंजना को फोन थमा दिया था। वीडियो में अजित पवार अंजना से कहते हुए सुनाई पड़ रहे थे कि मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं और आपको आदेश देता हूं कि कार्रवाई को रुकवाओ। अगर आप ऐसा नहीं करोगी तो मैं आपके ऊपर कार्रवाई करूंगा। हालांकि कृष्णा ने अजित को पहचानने से इंकार कर दिया था।
Created On :   12 Sept 2025 9:46 PM IST