मनोरंजन: दबंगी-मुल्गी आई रे आई आई-बाबा की मौत का बदला लेने लौटी आर्या, रचना मिस्त्री बोलीं- 'काफी कुछ सीखने को मिल रहा है'
मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने शो 'दबंगी-मुल्गी आई रे आई' में लीप के बाद आर्या की भूमिका निभाई है और कहा है कि इस जर्नी से उन्हें बतौर कलाकार काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।
शो में 14 साल का लीप आएगा, जिसमें आर्या अपने बाबा अंकुश और आई छाया की मौत का बदला लेने के लिए वापस लौटेगी।
वयस्क आर्या की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, रचना ने साझा किया, "आर्या बचपन से ही दबंगई का प्रतीक है। उसकी मैच्योरिटी अब उसे दुनिया की गहरी समझ प्रदान करती है। उसकी दयालुता और सहानुभूति भरे काम उसके व्यक्तित्व को दिखाते हैं, जो उसके बाबा अंकुश ने उसे सिखाए हैं।''
उन्होंने कहा, "गहरे नुकसान से गुजरने के बावजूद, आर्या का साहस स्थिर बना हुआ है। वह सत्या का सामना करने वापस आई है, ताकि वह अपने माता-पिता की मौत और उसके गलत कामों का बदला ले सके। शो और आर्या के किरदार को सभी ने पसंद किया है। छोटी डायनामाइट माही भद्रा द्वारा निर्धारित बेंचमार्क के बाद, इस भूमिका को निभाना बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है।''
"इस यात्रा से एक अभिनेता के रूप में मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है, क्योंकि आर्या में बहुत सारी खूबियां हैं, और मुझे उम्मीद है कि आर्या के जीवन के इस नए चैप्टर के साथ मैं न्याय करुंगी।"
'दबंगी-मुल्गी आई रे आई' सोनी पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2024 9:58 PM IST