राष्ट्रीय: उत्तराखंड में रेल नेटवर्क होगा मजबूत, 5,131 करोड़ रुपए आवंटित, सीएम धामी ने जताया आभार
उत्तराखंड,25 जुलाई ( आईएएनएस)। 23 जुलाई को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए 5,131 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
केंद्र सरकार की ओर से आवंटित राशि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री का आभार जताता हूं कि इस बजट में प्रदेश के लिए 5 हजार से अधिक रुपया आवंटित किया गया है। केंद्र सरकार के सहयोग से यहां पर तेजी से कार्य होंगे और रेल की अन्य परियोजनाओं पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश की रेल लाइन की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी, साथ ही रेल नेटवर्क को सुदृढ़ किया जाएगा।
2026 तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश की सरकार के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद ही खास है और इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से लोग रेल के माध्यम से यहां आ सकेंगे। इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, हर्रावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआँ, रामनगर, रूड़की तथा टनकपुर रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से भी एक पोस्ट किया। लिखा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश के उद्यमशील युवाओं एवं कृषकों को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। हमारी सरकार उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।
दूसरी पोस्ट में सीएम धामी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देवभूमि के वीर सपूत, अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर नमन किया। सीएम ने कहा कि उन्होंने राष्ट्र की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही आपने टिहरी जनक्रांति को नई ऊर्जा देने का कार्य किया। मातृभूमि की सेवा को समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तम्भ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 2:57 PM IST