शी और मैक्रों एक साथ मीडिया से मिले
बीजिंग, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों गुरुवार को वार्ता करने के बाद एक साथ संवाददाताओं से मिले।
शी ने कहा कि दोनों पक्षों ने मैत्रीपूर्ण, ईमानदार और फलदायी वार्ता की। दोनों पक्षों का समान विचार है कि स्वतंत्र बड़े देश के नाते चीन और फ्रांस को परिवर्तन तथा गड़बड़ी से भरी अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के सामने बहुपक्षवाद का झंडा ऊंचा उठाकर समानतापूर्ण वार्ता, खुलेपन व सहयोग पर कायम रहना और चीन-फ्रांस सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का रणनीतिक मूल्य व वैश्विक प्रभाव दर्शाकर समानतापूर्ण व व्यवस्थित वैश्विक भूमंडलीकरण और सार्वभौमिक एवं समावेशी आर्थिक भूमंडलीकरण बढ़ाना चाहिए।
शी ने कहा कि दोनों पक्ष चार पहलुओं में अच्छी तरह काम करने पर सहमत हुए, जिनमें पारस्परिक राजनीतिक विश्वास बढ़ाना, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना, लोगों की आवाजाही बढ़ाना और वैश्विक शासन सुधारना शामिल हैं।
यूक्रेन संकट के बारे में शी ने कहा कि चीन शांति के लिए सभी कोशिशों का समर्थन करता है। उम्मीद है कि विभिन्न पक्ष वार्ता से न्यायपूर्ण, चिरस्थायी और विभिन्न पक्षों के लिए स्वीकार्य शांति समझौता संपन्न करेंगे। चीन और फ्रांस फिलिस्तीन सवाल के यथाशीघ्र समाधान के लिए समान कोशिश करेंगे और चीन फिलिस्तीन को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करेगा।
शी ने बल दिया कि वैदेशिक खुलापन चीन की बुनियादी नीति है। चीन भविष्य में अधिक खुला होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 4:47 PM IST












