फोनपे का पिनकोड व्यापारियों के लिए बी2बी बिजनेस सॉल्यूशन पर फोकस करेगा

फोनपे का पिनकोड व्यापारियों के लिए बी2बी बिजनेस सॉल्यूशन पर फोकस करेगा

बेंगलुरु, 4 दिसंबर (आईएएनएस) फोनपे की सब्सिडियरी कंपनी पिनकोड ने गुरुवार को घोषणा की कि वह खास तौर पर ऑफलाइन दुकानों के लिए अपने बी2बी बिजनेस सॉल्यूशन को बढ़ाने पर फोकस करेगी और अपने बी2सी शॉपिंग ऐप को बंद कर देगी।

पिनकोड, फोनपे का हाइपरलोकल क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सीमित पहुंच, डिलीवरी में दिक्कत और कीमत के दबाव जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ मिलकर काम करता है।

डेटा-बेस्ड इनसाइट्स के जरिए, प्लेटफॉर्म रिटेलर्स को असली कस्टमर डिमांड के आधार पर अपने प्रोडक्ट सिलेक्शन को ऑप्टिमाइज करने में मदद करता है, जिससे ज्यादा प्रासंगिकता, तेज मूवमेंट और बेहतर मार्जिन मिलता है।

फोनपे के फाउंडर और ग्रुप सीईओ समीर निगम ने कहा, “पिनकोड का मिशन भारतीय ऑफलाइन दुकानदारों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन से मजबूत बनाना है, ताकि वे अपने बिजनेस को बढ़ा सकें और नए जमाने की ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के मुकाबले में बने रह सकें। इस मकसद से, खुद एक और बी2सी क्विक कॉमर्स ऐप चलाने से हमारा ध्यान अपने मुख्य मिशन से भटक रहा था, जो ऑफलाइन बिजनेस पार्टनर्स को उनके मौजूदा ऑफलाइन बिजनेस में ऑपरेशनल एफिशिएंसी, बेहतर मार्जिन और विजिबिलिटी और ग्रोथ पाने में मदद करना है।”

पिनकोड के सीईओ विवेक लोहचेब ने कहा, “इस स्ट्रेटेजिक फैसले के तहत, अब हम पूरी पिनकोड टीम के रिसोर्स को पूरे भारत में ऑफलाइन बिजनेस के लिए बी2बी बिजनेस सॉल्यूशन के एक सूट को बनाने और बढ़ाने में तेजी लाने पर फोकस करेंगे। पिनकोड पहले से ही बिजनेस को इन्वेंट्री मैनेजमेंट, ऑर्डर मैनेजमेंट और दूसरे ईआरपी सॉल्यूशन देता है, और कुछ कैटेगरी के लिए बी2बी डायरेक्ट सोर्सिंग और रीप्लेनिशमेंट सॉल्यूशन दे रहा है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story