अपराध: उत्तराखंड नाबालिग से दुष्कर्म, हिरासत में लिया गया 76 साल का आरोपी

देहरादून, 1 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के नैनीताल में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का आरोप 76 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देर रात तक इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कई लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया। यही नहीं, आक्रोशित लोगों ने यहां तक कह दिया कि जब तक इस मामले में संलिप्त आरोपी के खिलाफ पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने समझाया, उन्हें शांत करवाया और उन्हें आश्वस्त किया कि पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा।
वहीं, पीड़िता के परिजनों ने भी पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी नैनीताल लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में ठेकेदारी का काम करता था। वह पिछले तीन महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। इस घटना की वजह से लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की तरफ से सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2025 11:01 AM IST