बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की:भारतीय चुनाव आयोग

- दावों और आपत्तियों का निस्तारण 7 दिनों की अवधि खत्म होने के बाद किया जाना है
- 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची
- अंतिम मतदाता सूची में योग्य मतदाता छूटने ना पाये और कोई भी अयोग्य मतदाता जुड़ने न पाये-ईसी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार SIR पर भारत के चुनाव आयोग का कहना है कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है।
नियमों के मुताबिक , दावों और आपत्तियों का निस्तारण संबंधित ERO/AERO द्वारा 7 दिनों की अवधि खत्म होने के बाद किया जाना है। एसआईआर आदेशों के मुताबिक 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची से किसी भी नाम को ERO/AERO द्वारा जांच-पड़ताल कर उचित और निष्पक्ष अवसर प्रदान करने के बाद स्पीकिंग आदेश पारित किए बिना हटाया नहीं जा सकता
भारतीय निर्वाचन आयोग बार बार कह रहा है कि बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता छूटने ना पाये और कोई भी अयोग्य मतदाता जुड़ने न पाये। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को मतदाता सूची जारी की थी। 1 अगस्त को जारी की गयी बिहार की प्रारूप मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि दूर करने के लिये निर्वाचन आयोग ने दावे और आपत्ति दर्ज करने को कहा था। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति नहीं दर्ज की है।
Created On :   6 Aug 2025 11:37 AM IST