तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तमिल सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए जारी किए निर्देश

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तमिल सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए जारी किए निर्देश
  • विजय की पार्टी तमिझगा वेत्री कड़गम
  • निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी
  • आम लोगों के साथ सौहार्द बनाए रखना बहुत जरूरी

डिजिटल डेस्क, चैन्नई। तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनावों की तैयारी में हर राजनैतिक दल लगा हुआ है। तमिल सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके (तमिझगा वेत्री कड़गम) ने चुनावों के देखते हुए नई रणनीति बनाई है। आगामी चुनावों के देखते हुए अपनी नई प्लानिंग में टीवीके महासचिव एन. आनंद ने आज रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए कुछ खास निर्देश जारी किए हैं।। पार्टी के अंदर एक संदेश साझा किय गया है, जिसमें आनंद ने कहा कि चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो चुका है। विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है।

तमिलगा वेत्री कजगम (टीवीके) ने 4 जुलाई को आधिकारिक रूप से विजय को 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। इसी दौरान टीवीके ने यह भी साफ कर दिया कि वह अपने "वैचारिक शत्रु भाजपा से न तो सीधे और न ही परोक्ष रूप से कोई गठबंधन नहीं करेगी। आपको बता दें विजय ने पिछले साल 2 फरवरी को टीवीके की स्थापना की थी।

महासचिव ने सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इनडोर बैठकों, सार्वजनिक समारोहों या पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पटाखे फोड़ने या उत्सव के आयोजन करने से दूर रहने को कहा है। पार्टी ने अपने निर्देशों से कहा है कि शिष्टाचार और जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए।

पार्टी के महासचिव आनंद ने कहा कि समाज में आम लोगों के साथ सौहार्द बनाए रखना बहुत जरूरी है। कार्यकर्ताओं को जनता के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए, कोई ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे जनता को परेशानी हो या उनका भरोसा टूटे। शांति, सम्मान और सहयोग से ही जनता का समर्थन मिल सकता है।

टीवीके महासचिव आनंद ने चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा है कि कि कोई भी शब्द, फोटो, स्टीकर, या दूसरी प्रचार सामग्री जो पार्टी ने आधिकारिक रूप से मंजूर नहीं की है, उसे बिलकुल भी यूज न करें। पार्टी समर्थकों को अनाधिकृत सामान के इस्तेमाल करने से दूर रहें। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रचार में कोई भी अनधिकृत बैनर, लोगो, या नारा इस्तेमाल नहीं किया जाए। सिर्फ वही सामग्री इस्तेमाल हो ,जिसे पार्टी ने अनुमति दी हो।

उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए उन्होंने अपने नए संदेश में कहा है कि वे ऐसा कोई काम न करें,या कोई बयान ना दें जिससे पार्टी की छवि, विचारधारा या उद्देश्य पर कोई आंच आए। पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कड़ी अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   27 July 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story