PM Modi Tamil Nadu visit: 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी मेक इन इंडिया की ताकत, स्वदेशी हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद..', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी मेक इन इंडिया की ताकत, स्वदेशी हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद.., तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
  • ब्रिटेन और मालदीव के बाद तमिलनाडू पहुंचे पीएम मोदी
  • तूतीकोरिन में किया 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
  • आज चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव दौरा खत्म करने के बाद शनिवार को दो दिनों के लिए तमिलनाडु पहुंचे। यहां तूतीकोरिन में उन्होंने ₹4,900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के मेन इन इंडिया मिशन की उपलब्धियों और ब्रिटेन दौरे पर हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बात की।

स्वदेशी हथियारों ने आतंक के ठिकाने मिट्टी में मिलाए

पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत सरकार का मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफेक्चरिंग पर बहुत जोर है। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है। आतंक के ठिकानों को मिट्‌टी में मिलाने में स्वदेशी हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई। भारत में बने हथियार आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं।'

ब्रिटेन के साथ एफटीए भारत पर दुनिया के बढ़ते विश्वास का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि 4 दिनों की विदेश यात्रा के बाद मुझे भगवान श्री राम की इस पावन धरती पर आने का मौका मिला। मेरी इस यात्रा के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर समझौता हुआ। यह भारत पर दुनिया के बढ़ते विश्वास और भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है।'

उन्होंने आगे कहा, 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद, ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय प्रोडक्ट्स टैक्स फ्री होंगे। जब ब्रिटेन में भारतीय सामान सस्ता होगा, तो उसकी मांग बढ़ेगी। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से तमिलनाडु के युवाओं, हमारे लघु उद्योगों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) और स्टार्टअप्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा।'

बता दें कि अपने दो दिवसीय तमिलनाडू के दौरे के पहले दिन पीएम मोदी तूतीकोरिन में राज्य की पारंपरिक वेशभूषा, शर्ट-धोती पहनकर पहुंचे थे। वह आज ऐतिहासिक चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Created On :   27 July 2025 1:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story