Amit Shah Bengal Visit: 'वो हमेशा कार्यकर्ताओं को बूस्ट अप करते हैं..', अमित शाह के दौरे को लेकर बोले बीजेपी नेता अर्जुन सिंह

- दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे अमित शाह
- भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
- चुनाव से पहले शाह के बंगाल दौरे को अहम मान रहे बीजेपी के स्थानीय नेता
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पहुंचे। उनके इस दौरे से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने चुनाव से पहले शाह के कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने वाला बताया।
उन्होंने अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर कहा, "अमित शाह हमेशा कार्यकर्ताओं को बूस्ट अप करते हैं और आज उन्होंने एक बड़ा नैरेटिव सेट किया है कि बंगाल की जनता को यहां की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकमत होना होगा।"
बंगाल में यह हिंदू का आखिरी वोट
अर्जुन सिंह ने आगे कहा, "दूसरी हिंदुत्व की बात है। 80 फीसदी हिंदुओं को वोट देने के लिए निकलना होगा। अगर हिंदू इस बार वोट नहीं देता है तो आने वाले दिन में बंगाल में यह हिंदू का आखिरी वोट है। इसके बाद कोई भी हिंदू बंगाल में वोट नहीं दे सकता। हमारे सभापति ने एक बात और सेट की है कि मार के बदले मार। भारतवर्ष में एक बंगाल ऐसा राज्य है जहां की जनता यह देखती है कौन आदमी सरकार के खिलाफ लड़ रहा है और जो आदमी मजबूती से लड़ता है, बंगाल की जनता उसी के साथ जाती है।"
शाह के आने से आशा की एक किरण दिखाई देती है
वहीं, भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने अमित शाह के बंगाल दौरे को ऊर्जा देने वाला बताया। उन्होंने कहा, "अमित शाह जब भी बंगाल आते हैं, तब बंगाल की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में एक विशेष ऊर्जा प्रदान करके जाते हैं। जिस तरह से बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उस समय में अमित शाह यहां आते हैं तो आशा की एक किरण दिखाई देती है।"
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बंगाल दौरे पर थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में भ्रष्टाचार, हिंसा और घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
Created On : 2 Jun 2025 1:02 AM IST