Asaduddin Owaisi Praised Mohammed Siraj: 'पूरा खोल दिए पाशा', इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत को लेकर ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज में की मोहम्मद सिराज की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में सोमवा को भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारिफ की है। औवसी ने सिराज को 'हमेशा जीतने वाला' बताया है। सोशल मीडिया एक्स पर एआईएमआईएम चीफ ने लिखा, "Always a winner @mdsirajofficial! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!" इसके बाद पोस्ट में ओवैसी ने सिराज के जश्न का वीडियो भी शेयर किया है।
इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया
बता दें, ओवल मैदान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को छह रन से मात दी है। यह भारत की लगातार दूसरी जीत थी। इसके बाद स्कोर बोर्ड में सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। इस मुकाबले में सिराज ने महज एक घंटे में 33 विकेट चटकाते हुए अपने टेस्ट करियर में पांचवी बार पांच विकेट हासिल किए हैं।
इस निर्णायक मुकाबले में सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए। सिराज हैदराबाद, तेलंगाना से आते हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी उसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।
मैच में मोहम्मद सिराज की धुआंधार गेंदबाजी
इससे पहले ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से मात दी थी। मुकाबले में जब आखिरी दिन का खेल शुरू हुआ, तब इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रन और भारत को केवल 4 विकेट की जरूरत थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके तुरंत बाद उन्होंने जेमी ओवर्टन को भी पवेलियन भेजा और मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी. फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का स्टंप उखाड़ते हुए तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद अंत में, सिराज ने गस ऐटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को शानदार जीत दिलाई। इस जीत में सिराज और कृष्णा की धुआंधार गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई।
Created On :   4 Aug 2025 9:16 PM IST