सवालों के घेरे में BJP: 'कहा था जहां झुग्गी वहां मकान देंगे पर अब बुलडोजर चला..', आतिशी ने रेखा गुप्ता पर साधा जोरदार निशाना, बीजेपी से पूछे ये सवाल

कहा था जहां झुग्गी वहां मकान देंगे पर अब बुलडोजर चला.., आतिशी ने रेखा गुप्ता पर साधा जोरदार निशाना, बीजेपी से पूछे ये सवाल
  • आतिशी का बीजेपी पर निशाना
  • कहा- झुग्गियों की जगह मकान बनाने का किया था वादा
  • दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को हटाने पर बवाल मचा हुआ है। कालकाजी के पास भूमिहीन कैंप इलाके में DDA के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बुधवार (11 जून) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा था झुग्गियों को तोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन इस बात का पालन नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया, क्या बीजेपी यही चाहती है कि काम के लिए दिल्ली आए लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट जाएं?

सीएम रेखा गुप्ता पर कड़ा प्रहार

आतिशी ने कहा कि 3 दिन पहले रेखा गुप्ता ने कहा था कि किसी भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन आज पूरे भूमिहीन कैंप को खाली कर दिया गया है। क्या भाजपा चाहती है कि गरीब दिल्ली से भाग जाएं? क्या भाजपा चाहती है कि इन झुग्गियों में रहने वाले यूपी बिहार के लोग जो काम की तलाश में दिल्ली आते हैं, वो यूपी बिहार वापस चले जाएं? भूमिहीन कैंप के निवासी यहां 20-40 साल से रह रहे हैं। चुनाव के समय कहते हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे और चुनाव जीतने के बाद बुलडोजर चलाते हैं।

आतिशी को किया था डिटेन

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मंगलवार (10 जून) को कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया था।

Created On :   11 Jun 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story