Rahul Gandhi on Modi Government: 'कोई जबावदेही नही..सिर्फ प्रचार हुआ..', 11 साल का शासनकाल को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, ठाणे रेल हादसे को लेकर भी साधा निशाना

कोई जबावदेही नही..सिर्फ प्रचार हुआ.., 11 साल का शासनकाल को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, ठाणे रेल हादसे को लेकर भी साधा निशाना
  • 9 जून को मोदी सरकार के शासनकाल के 11 साल हुए पूरे
  • इस मौके पर राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए कई सवाल
  • भारतीय रेल को बताया असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था का प्रतीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का 11 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसे लेकर लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने 11 साल के कार्यकाल में कोई जवाबदेही नहीं, बल्कि केवल प्रचार हुआ है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि केंद्र वर्तमान के बारे में बात करना छोड़ अब 2047 के सपने बेच रही है।

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को हुए रेल हादसे को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार अपने 11 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है। बता दें कि ठाणे जिले में आज लोकल ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2047 के सपने बेच रही मोदी सरकार - राहुल

राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जब मोदी सरकार 11 साल की “सेवा” का जश्न मना रही है, तब देश की हक़ीक़त मुंबई से आ रही दर्दनाक ख़बर में दिखती है - ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत। भारतीय रेल करोड़ों की ज़िंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है।

मोदी सरकार के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है। देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कैसे हुआ ठाणे रेल हादसा?

ठाणे रेल हादसे को लेकर एक रेल अधिकारी ने बताया कि यह हादसा दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हुआ जब एक लोकल ट्रेन कसारा की तरफ जा रही थी। उन्होंने मृतकों की संख्या की पुष्टि किए बिना बताया कि घटना संभवत भीड़भाड़ वाली दो ट्रेन के गेट से लटके यात्रियों के बैग आपस में टकराने की वजह से हुई। वहीं इस हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "जो रेल दुर्घटना हुई है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...यह दुखद घटना है... मृतकों के परिवारों के दुख में हम शामिल हैं। जो लोग घायल हैं, उनका उपचार जारी है। मैंने डॉक्टर से भी बात की है। उनके लिए जितने भी अच्छे उपचार की आवश्चकता है, वह उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि घायल ठीक हो जाएंगे। मैंने हमारे रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से बात की है... दोबारा ऐसा हादसा ना हो, इसके ऊपर काम किया जा रहा है... निश्चित तौर पर रेलवे इस दुर्घटना को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ काम कर रहा है।"

Created On :   9 Jun 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story