Bihar Politics: दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर गरजे तेजस्वी यादव, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए गंभीर सवाल

दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर गरजे तेजस्वी यादव, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए गंभीर सवाल
राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला किया गया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नीट (NEET) की तैयारी करने वाले छात्रा का रेप करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले ने अब राजनीति रूप ले लिया है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला किया गया है। उनका कहना है कि भ्राष्टाचार सिस्टम व मशीनी यंत्र से बनाई गई राज्य में डबल इंजन की सरकार अत्यारियों, भ्रष्ट्राचारियों, अपराधियों और ब्लात्कारियों की विश्वसनीय उपकरण बन गई है।

नीतीश सरकार पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यह सरकार वोट खरीद कर बनाई गई है, जो पूरे बिहार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता का समर्थन करने वाले कर्ता-धर्ता भी इस रौंगटे खड़ी करने वाली घटनाओं पर मौन धारण करे हुए हैं और महात्मा बनने का स्वांग रच रहे हैं।

उन्होंने बलात्कार की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि मधेपुरा में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या कर दी। इसके अलावा उन्होंने खगड़िया में 4 साल की नाबालिक बच्ची से साथ हुए जघन्य सामूहिक दुष्कर्म व हत्या, पटना के जहानाबाद की नीट छात्रा को लेकर कहा कि उसके साथ दुष्कर्म, क्रूरतापूर्ण हत्या की गई। जिसमें सत्ता संरक्षित लीपापोती करने का काम किया जा रहा है। इन घटना को लेकर कहा कि प्रदेश की सरकार निर्मम, क्रूर और अमानवीय हो गई है।

पुलिस पर साधा निशाना

राजद नेता का आगे कहना है कि पटना और खगड़िया में इन घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए, लेकिन निकम्मी पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें जेल में भेज देती है। वहीं, उन्होंने आरोपियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस मेहमान समझकर उनको संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने आगे पुलिस को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि पटना में तथा खगड़िया में हुई घटनाओं में शामिल आरोपियों को पकड़ने की मांग करने पर उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीटकर कैस दर्ज क्यों कर रही है? उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या पीड़ितों न्याय दिलाना, उनका दुख बांटना अपराध बन गया है?

Created On :   18 Jan 2026 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story