BMC Election 2026: उद्धव गुट के नेता ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना, कहा- 'जो दूसरों के साथ किया, उसी का सता रहा डर'

उद्धव गुट के नेता ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना, कहा- जो दूसरों के साथ किया, उसी का सता रहा डर
महाराष्ट्र मुंबई के मेयर को लेकर राजनीति बयानबाजी तेजी हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन पडवल ने शिंदे गुट के चुने हुए पार्षदों को ताज होटल में शिफ्ट करने को लेकर दिया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र मुंबई के मेयर को लेकर राजनीति बयानबाजी तेजी हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन पडवल ने शिंदे गुट के चुने हुए पार्षदों को ताज होटल में शिफ्ट करने को लेकर दिया है। उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे की सेना और उनके लोगों को जोड़-तोड़ करने का काम कर रही है। अब उन्हें उसी का डर सता रहा है। इसी कारण उनके चुने हुए पार्षदों को फाइव स्टार होटर में बंद करके रखा गया है।

चुनाव जीत पर क्या बोले?

सचिन पडवल बीएमसी चुनाव में वार्ड 206 से चुनाव लड़े थे और वे जीत गए है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आसान नहीं रही थी। उन्होंने कहा कि हम चार साल तक पार्षद नहीं थे, क्योंकि इस दौरान चुनाव नहीं हुए थे, यहां पर बीजेपी या शिवसेना का राज था और उन्हें काम करवाने के लिए करोड़ों रुपए भी मिलते थे। इसके बावजूद हमने काम करते हुए यह जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मराठी, उत्तर भारतीय, बिहारी, दक्षिण भारतीय, हिंदू-मुस्लिम को दिया है।

शिंदे सेना पर साधा निशाना

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने बताया कि शिंदे सेना के पार्षदों को 5 स्टार होटल में ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का काम उन्होंने दूसरों के साथ किया था, आज वहीं डर उन्हें सता रहा है। उन्होंने मेयर को लेकर बताया कि भले की इस पद के लिए बीजेपी नेता दावा कर रहे है कि उन्ही की पार्टी से मेयर बनेगा। लेकिन यह स्पष्ट तब तक नहीं हो जाता है, जब तक कि मेयर किसी पार्टी का नहीं बन जाता है।

उन्हें इस चुनाव में 12989 मत मिले हैं। इस चुनाव में बीजेपी ने 89 और शिंदे गुट ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि शिवसेना उद्धव गुट को 65 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं। इनके अलावा कांग्रेस 24, राज ठाकरे की पार्टी मनसे 6, एआईएमएम को 8 और शरद पवार की पार्टी को 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

Created On :   18 Jan 2026 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story