Nest President of UP BJP: कौन होगा यूपी बीजेपी का प्रमुख, बीजेपी हाईकमान को भेजी नए प्रदेश अध्यक्षों की सूची, इन 6 बड़े नामों को किया शामिल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव करवा चुकी है। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में राज्य अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके लिए यूपी बीजेपी ने पार्टी हाईकमान को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामों की लिस्ट भेजी है। इसमें जातीय समीकरणों के ध्यान में रखते हुए दो ब्राम्हण, दो पिछड़े और दो दलित समुदाय के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि अब आलाकमान इन नामों में से किसी एक को चुनने के लिए तैयार है।
बता दें कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हैं। वो पश्चिमी यूपी के जाट वर्ग से नाता रखते हैं। अब राज्य का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा।
भाजपा को लगा था बड़ा झटका
प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी के सामने कई दिक्कतें भी खड़ी हो सकती है क्योंकि देशभर में सबसे बड़ी विधानसभा है, जिस पर सभी पार्टियों समेत लोगों की भी नजरें बनी रहती है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगा था। इसको देखते हुए भी पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी।
भाजपा अब तक 35 में से 25 से अधिक प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्त कर चुकी है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चेहरे पर पार्टी के भीतर काफी मंथन चल रहा है कि अगला अध्यक्ष किसे बनाया जाए। बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान को जो 6 नाम भेजे है। उनमें कई बड़े चेहरे शामिल है।
हाई कमान की लिस्ट में ये नाम है शामिल
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बीजेपी हाईकमान को 6 नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम भेजे गए हैं, इनमें दो ब्राह्मण चेहरे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी हैं। इनके अलावा योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा है। ये पिछड़े वर्ग से आते है। वहीं, दलित चहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया और एमएलसी विद्या सागर सोनकर में से कोई एक बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष हो सकता है।
Created On :   26 July 2025 10:30 PM IST