मानसून सत्र: चुनाव आयोग ने जगदीप धनखड़ के पद छोड़ने के बाद अगले उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरु की, जल्द जारी करेगा अधिसूचना

- मौजूदा सत्र में ही उपराष्ट्रपति चुनाव करा सकता है ईसी
- मानसून सत्र के बाद चुनाव कराने के मूड़ में सरकार - सूत्र
- धनखड़ के लिए औपचारिक विदाई की रस्म नहीं हुई, न ही विदाई भाषण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए ईसी शीघ्र- अतिशीघ्र अधिसूचना जारी कर सकता है। आपको बता दें स्वास्थ्य कारणों के चलते जगदीप धनखड़ ने मौजूदा मानसून सत्र में ही इस्तीफा दे दिया। अब भले ही सरकार अगले वाइस प्रेसिडेंट के इलेक्शन कराने के मूड़ में ना हो, लेकिन चुनाव आयोग इसमें देरी ना करते हुए चल रहे मौजूदा सत्र में ही उपराष्ट्रपति चुनाव कराना चाहता है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आमतौर पर उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की औपचारिक विदाई होती है। धनखड़ इस्तीफे के बाद सरकार ने ऐसा नहीं किया। इससे अटकलें लगाई जा रही है कि सरकार उनका इस्तीफा चाहती थी। धनखड़ के लिए औपचारिक विदाई की रस्म नहीं हुई, न ही विदाई भाषण हुआ। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मंगलवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की। धनखड़ सदन की कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुए। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं, इसलिए यह पद भी रिक्त हो गया है।
धनखड़ के इस्तीफे की खबरों के पहले और बाद में ये कयास लगाए जा रहे थे कि एनडीए सरकार धनखड़ को मना सकती है, लेकिन त्यागपत्र मंजूर किए जाने से इन संभावनाओं पर भी विराम लग गया। मंगलवार सुबह ही धनखड़ ने साफ कर दिया कि वह विदाई भाषण नहीं देंगे।
आपको बता दें भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के रिक्त पद पर 6 महीने में चुनाव कराए जाने की अनिवार्यता है। उपराष्ट्रपति पद के लिए ऐसा नहीं है। अनुच्छेद 68 के खंड 2 के मुताबिक , उपराष्ट्रपति की मृत्यु, त्यागपत्र या पद से हटाए जाने या अन्य वजहों से पद के खाली होने पर शीघ्र चुनाव कराए जाने का प्रावधान है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को धनखड़ के इस्तीफे की आधिकारिक अधिसूचना सरकारी गजट में जारी कर दी। अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उनके उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा असेप्ट कर लिया। अब रिक्त हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए जल्द चुनाव कराना होगा।
Created On :   23 July 2025 12:51 PM IST