कर्नाटक में 'सीएम की कुर्सी' को लेकर कांग्रेस में दो फाड़: CM सिद्धारमैया के पोस्ट से नाखुश डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार! कहा - 'कुर्सी मिलना बहुत मुश्किल है'

CM सिद्धारमैया के पोस्ट से नाखुश डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार! कहा - कुर्सी मिलना बहुत मुश्किल है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट में बेंगलुरु बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित केम्पेगौड़ा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से सूबे में चल रहे कुर्सी विवाद को लेकर बयान दिया। जिससे सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। डीके शिवकुमार ने कहा है कि हम सब कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। यहां कई कुर्सियां खाली रखी हैं। आइए और बैठ जाइए। कुर्सी मिलना बहुत मुश्किल है। जब मिल जाए तो बैठ जाना चाहिए। डीके शिवकुमार के इस बयान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी आकांक्षा को उजागर कर दिया है।

कर्नाटक में सीएम पद को लेकर मचा बवाल

माना जा रहा है कि डीके शिवकुमार के कुर्सी वाले बयान से मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के बीच तनातनी की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले ही साफ कर दिया है कि नेतृत्व में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। लिहाजा, शिवकुमार के बयानों से साफ है कि कांग्रेस में सीएम पद को लेकर खींचतान जारी है।

बात दें, इससे पहले गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि कांग्रेस सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा। यह हाईकमान का निर्णय है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। दरअसल, यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी के अंदर गुटबाजी की चर्चाएं तेज हैं। सिद्धारमैया के बयान से यह संकेत गया है कि कांग्रेस आलाकमान फिलहाल कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के पक्ष में नहीं है।

आलाकमान का फैसले को स्वीकार करेंगे - सीएम सिद्धारमैया

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने साफ किया कि यही मेरा जवाब है। साथ ही डीके शिवकुमार का हवाला देते हुए कहा कि खुद शिवकुमार ने कहा है कि सीएम पद खाली नहीं है। दोनों नेताओं ने यह भी दोहराया कि आलाकमान जो फैसला करेगा, वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे।

Created On :   12 July 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story