Maharashtra Politics: 'मुख्यमंत्री ने हंसी-हंसी में निमंत्रण क्या दिया..वे तो बाल बच्चों समेत पहुंच गए', उद्धव ठाकरे पर शिंदे गुट के नेता का तंज

मुख्यमंत्री ने हंसी-हंसी में निमंत्रण क्या दिया..वे तो बाल बच्चों समेत पहुंच गए, उद्धव ठाकरे पर शिंदे गुट के नेता का तंज
  • सीएम फडणवीस से पार्टी विधायकों के साथ मिले उद्धव ठाकरे
  • भाषा विवाद और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर हुई चर्चा
  • मुलाकात के बाद सियासी अटकलें हुईं तेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में एक तस्वीर ने गुरुवार को राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश का ध्यान खींचा। ये तस्वीर थी उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गईं हैं। इससे पहले बुधवार (16 जुलाई) को मुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को ऑफर भी दिया था, जिसकी भी खूब चर्चा हुई थी। इस बीच शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।

'विपक्ष लाचार है'

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कल विधान परिषद में हंसी-हंसी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को अपनी तरफ़ आने का निमंत्रण क्या दिया, आज वे बाल-बच्चे के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए।' उन्होंने आगे लिखा, 'महाराष्ट्र का विपक्ष कितना लाचार है, इसका ये ज्वलंत उदाहरण है। यही लालची विपक्ष अगले साल सरकार के खिलाफ स्थानीय निकाय के चुनावों में उतरने वाला है। नतीजे का अंदाज़ा अभी से लगा लीजिए। हां, आख़िर में सारा ठीकरा EVM पर फूटेगा।'

'आदित्य ठाकरे और विधायकों के साथ सीएम से मिले उद्धव'

गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पार्टी के नेताओं के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे थे। करीब 20 मिनट की इस मुलाकात में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद, त्रिभाषा सूत्र और हिंदी भाषा विवाद के मुद्दे पर बातचीत हुई।

बता दें कि महाराष्ट्र में नगर पालिका और जिला परिषद के चुनाव में अब कम समय बचा है। ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां इस सियासी रण को जीतने में जोर-शोर से जुटी हुई हैं।

Created On :   18 July 2025 12:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story