कल 'ऑफर',आज मुलाकात!: महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मीटिंग, जानें 20 मिनट तक हुई बातचीत में किन मुद्दों पर की चर्चा

महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मीटिंग, जानें 20 मिनट तक हुई बातचीत में किन मुद्दों पर की चर्चा
  • महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात
  • हिंदी भाषा विवाद, त्रिभाषा सूत्र समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा
  • ठाकरे ब्रदर्स ने फडणवीस सरकार पर साधा था निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद के बीच गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा के एंटी चेंबर में दोनों नेताओं के बीच करीब 20 बातचीत हुई। बातचीत के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद, त्रिभाषा सूत्र और हिंदी भाषा की अनिवार्यता जैसे मुद्दे पर मंथन हुआ।

उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात

एंटी चेंबर में चर्चा के दौरान उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस को 'हिंदी की जबरदस्ती' आखिर क्यों?' नाम की बुक भेंट की। इसके बाद सीएम फडणवीस ने सलाह दी कि पुस्तक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जाधव को भी मिलनी चाहिए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद देना यह अध्यक्ष का अधिकार होता है, लेकिन अब तक यह पद उद्धव ठाकरे गुट को नहीं दिया गया है. इसी संदर्भ में उद्धव ठाकरे और शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री से एंटी-चेंबर में मुलाक़ात कर चर्चा की. इस दौरान ठाकरे गुट के कुछ अन्य विधायक भी मौजूद थे.

दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद देने का अधिकार सदन के अध्यक्ष का होता है। हालांकि, यह पद उद्धव ठाकरे की पार्टी को नहीं मिला है। इस बारे में उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री से अंटी चेंबर में मीटिंग की। इस दौरान उद्धव गुट के कुछ नेता भी उपस्थित रहे थे।

सीएम फडणवीस ने ठाकरे को दिया था ये ऑफर

वहीं, इससे पहले चर्चांए थी कि विधानभवन के सदन में सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को साथ आने का ऑफर दिया था। इस वजह से अब इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम फडणवीस ने कहा, "2029 तक तो कोई स्कोप नहीं है लेकिन उद्धवजी, आपको यहां शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।'' जबकि, मीडिया की ओर से सीएम फडणवीस के बयान को लेकर पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जाने दीजिए, ये सब हंसी मजाक की बातें हैं।

बता दें, मनसे चीफ राज ठाकरे के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में मराठी-हिंदी भाषा विवाद के मुद्दे को लेकर 5 जुलाई को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संयुक्त रैली की थी। इस रैली में ठाकरे ब्रदर्स ने फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Created On :   17 July 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story