राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा केंद्र की सत्ता में आते ही देशभर में संघ को करेंगे बैन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा केंद्र की सत्ता में आते ही देशभर में संघ को करेंगे बैन
  • RSS समाज में नफरत फैला रही - कांग्रेस
  • आरएसएस की आय का सोर्स क्या है, सरकार जांच क्यों नहीं करती? -खड़गे
  • राज्य में शांति भंग करने और समाज में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का संघ पर आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा केंद्र की सत्ता में कांग्रेस के आने पर संघ पर बैन लगाएंगे। कांग्रेस आरएसएस को देशभर में बैन करेगी। प्रियांक खड़गे ने आरएसएस पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध की बात कहकर एक नई बहस शुरू कर दी है।

आपको बता दें कांग्रेस ने तो कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र में कहा था, राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और प्रतिबंध भी लगाएगी। कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी, चाहे वह मैं ही क्यों न रहूं?' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कई मौकों पर आरएसएस की आलोचना की है। गांधी संघ पर देश को बांटने के आरोप भी लगा चुके हैं।

कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे का कहना है कि आज देश में नफरत कौन फैला रहा है, कौन सांप्रदायिक हिंसा के लिए जिम्मेदार है, कौन है जो संविधान बदलने की बात कर रहा है? प्रियांक खड़गे ने कहा कि आरएसएस अपनी राजनीतिक ब्रांच बीजेपी से जरूरी सवाल क्यों नहीं पूछती कि देश में बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है, पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ? यह न पूछकर संघ के लोग समाज में नफरत फैलाने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत संघ को देश में बैन किया जाएगा।

मंत्री खड़गे ने कहा कि क्या देश की सभी जांच एजेंसियां ईडी, आईटी सिर्फ विपक्ष के लिए हैं, आरएसएस की जांच क्यों नहीं करती। खड़गे ने कहा संघ के पास आखिरकार पैसा कहां से आ रहा है, संघ की आय का सोर्स क्या है। खड़गे ने कहा कि संघ के कई लोग कई मंचों से हेटस्पीच और संविधान बदलने की बात कहकर बचकर कैसे निकल जाते हैं, आर्थिक अपराध करके कैसे बच जाते हैं, इन सभी विषयों की कड़ी जांच होनी चाहिए। आपको बता दें ये कोई पहला मौका नहीं जब प्रियांक खड़गे ने संघ को लेकर ऐसा बयान दिया है, इससे पहले भी उन्होंने संघ पर राज्य में शांति भंग करने और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के आरोप लगाए है। उन्होंने ये भी कहा कर्नाटक में ऐसा होने पर राज्य सरकार उस पर तुरंत बैन लगाएंगी, बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें 27 सितंबर 1925 को विजयदशमी के दिन केशव बलराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी। अब तक अलग-अलग वजहों से तीन बार आरएसएस पर बैन लग चुका है। साल 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ पर 18 महीने तक बैन, बापू की हत्या को संघ से जोड़कर देखा गया। साल 1975 में इंदिरा गांधी की सरकार ने आपातकाल का विरोध करने पर संघ पर बैन लगा, जो दो साल तक जारी रहा। अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाने में संघ की भूमिका के चलते तीसरी बार 1992 में 6 महीने के लिए आरएसएस पर पाबंदी लगी।

Created On :   1 July 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story