दिल्ली: कांग्रेस का 25 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन

कांग्रेस का 25 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन
  • सम्मेलन में कांग्रेस शासित कई राज्यों के सीएम, पूर्व सीएम होंगे शामिल
  • कांग्रेस ने पहले से ही कमेटी गठित कर चुकी है
  • कमेटी के समन्वयक कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनिल जय हिंद हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस 25 जुलाई को ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित करेगी। कांग्रेस पार्टी का ओबीसी विभाग नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में देश भर से कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव सचिन पायलट समेत कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद हैं।

कांग्रेस के इस न्याय सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ों की भागीदारी बढ़ाने की मांग की जाएगी। आपको बता दें ओबीसी वर्ग के वोटरों में पैठ बढ़ाने के मकसद से कांग्रेस ये न्याय सम्मेलन करने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस न्याय सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने और न्याय दिलाने के लिए पहले से ही कमेटी का गठन कर चुकी है जिसके समन्वयक कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनिल जय हिंद हैं। इस कमेटी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सचिन पायलट भी हैं।

आपको बता दें कई दिनों तक राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय की संख्या पता लगाने के उद्देश्य से जातीय जनगणना की मांग की। अब केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने जा रही है। गांधी कांग्रेस पार्टी के भीतर पिछड़े वर्ग की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की बात भी जोर शोर से करते रहे हैं।

एआईसीसी इंदिरा भवन दिल्ली में ओबीसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल जयहिंद के साथ 25 जुलाई 2025 को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन को लेकर दिल्ली प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन राजीव वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक हुई जिसमें एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र बघेल जी, प्रदेश प्रभारी OBC सुरेंद्र कुमार सहित सभी जिला चेयरमैन एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए !

Created On :   11 July 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story