- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जाति गणना में मराठा का नाम ओबीसी...
Nagpur News: जाति गणना में मराठा का नाम ओबीसी में शामिल होगा, तो विरोध करेंगे

- समता परिषद के समीर भुजबल ने कहा
- जाति गणना को लेकर समता परिषद जनसंवाद कर रही
Nagpur News जाति निहाय जनगणना को लेकर समता परिषद के कार्याध्यक्ष व पूर्व सांसद समीर भुजबल ने कहा है कि, किसी भी स्थिति में ओबीसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा- जाति गणना में मराठा का नाम ओबीसी में शामिल नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होगा, तो समता परिषद विरोध करेगी। जाति गणना को लेकर समता परिषद जनसंवाद कर रही है। सोमवार को पत्रकार वार्ता में भुजबल बोल रहे थे।
उन्होंने कहा- जाति निहाय जनगणना में निराधार जानकारी देने वालों को सजा का प्रावधान है। मराठा को ओबीसी में पंजीयन करने के लिए प्रमाण देना होगा। मराठा को ईडल्यूएस अंतर्गत पहले से ही आरक्षण का लाभ मिल रहा है, इसलिए गलत पंजीयन कराने पर सजा होगी। ओबीसी में 350 जाति हैं। उनके लिए 27 प्रतिशत आरक्षण है। विमुक्त भटके के समावेश से वह 19 प्रतिशत आरक्षण ही मिलेगा। जाति गणना गांव स्तर पर सफल होना चाहिए। पत्रकार वार्ता में बापू भुजबल, ईश्वर बालबुधे, राजेंद्र महाडोले, दिवाकर गमे उपस्थित थे।
ओबीसी की 33 हजार सीटें कम होंगी : समीर भुजबल ने कहा कि, स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी की 33 हजार सीट कम होंगी। भाटिया आयोग के अनुसार यह कटौती हो रही है। इससे ओबीसी समाज का नुकसान होगा। दो माह पहले इस संबंध में सरकार के समक्ष विषय रखा गया, लेकिन पहले की पद्धति से ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, छगन भुजबल ने मंत्रिमंडल में स्थान पाने के लिए दबाव की राजनीति नहीं की है। मंत्रिमंडल में शामिल होकर भी वे ओबीसी की समस्या सरकार के सामने रख रहे हैं।
Created On :   8 July 2025 1:05 PM IST