- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नायलॉन मांजा बेचने वाले के खिलाफ...
Nagpur News: नायलॉन मांजा बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Nagpur News शहर में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा खरीदने-बेचने पर रोक के बावजूद इसकी खेप पहुंच चुकी है। मांजे से होने वाले हादसे के मद्देनजर क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने नंदनवन थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नायलॉन मांजा जब्त किया है।
नेटवर्क कानपुर से जुड़ा :अारोपी से 565 चकरियां सहित करीब 8.65 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस प्रकरण का नेटवर्क कानपुर से जुड़ा है। इस मामले में कानपुर का एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। इससे यह भी सिद्ध हो रहा है कि कानपुर से भी नायलोन मांजा की खेप नागपुर आ रही है। गुप्त सूचना के आधार पर दस्ते ने आरोपी हुसैन खान सरफराज खान (33), हसनबाग कब्रस्तान, गली नं. 2, नंदनवन निवासी के घर पर दबिश दी।
आरोपी के घर से कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित “मोनो काइट” लेबल वाले नायलॉन मांजा की कुल 565 चकरियां बरामद कीं, जिनकी कीमत 1500 रुपए प्रति चकरी के अनुसार 8 लाख 47 हजार 500 रुपए बताई गई है। इसके अलावा एक मोबाइल व चकरियां सहित 8 लाख 65 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी पर हुसैन के फरार साथी मिराज भाई, कानपुर निवासी की तलाश जारी है। आरोपी हुसैन को नायलोन मांजा के साथ नंदनवन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। दस्ते के पुलिस निरीक्षक महेश सागडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मधुकर काठोके,एएसआई संतोष ठाकुर, हवलदार विजय श्रीवास, सिपाही दीपक और जीतेश ने कार्रवाई की।
Created On :   28 Nov 2025 1:40 PM IST















