Nagpur News: कलमना में श्वान के डर से 12 वर्षीय बालक पांचवीं मंजिल से गिरा

कलमना में श्वान के डर से 12 वर्षीय बालक पांचवीं मंजिल से गिरा
  • बच्चे की मौके पर ही मौत
  • श्वानों को लेकर नागरिकों में रोष

Nagpur News कलमना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई। पावन गांव स्थित एक बहुमंजिला इमारत से गिरने से 12 वर्षीय बालक जयेश बोकडे की मौत हो गई। रविवार शाम 4 बजे के आसपास जयेश दोस्तों के साथ खेलने के बाद घर जा रहा था, तभी एक श्वान ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। श्वान के डर से जयेश तेजी से इमारत के ऊपरी माले पर चढ़ गया और पांचवें माले पर सीढ़ियों के पास बनी खिड़की के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। जयेश की मौके पर मौत हो गई। जानकारी िमलते ही कलमना थाने के उपनिरीक्षक गिराम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से श्वानों के आतंक और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये हैं।

सभी स्तब्ध हैं : जयेश की मौत से परिवार में मातम पसरा है। पिता रवींद्र बोकडे ट्रांसपोर्टर हैं। पड़ोसियों का कहना है कि जयेश अच्छा और होनहार बच्चा था। उसकी मौत की खबर सुनकर सभी स्तब्ध हैं।

घटना को लेकर रोष : इस घटना के बाद श्वानों के आतंक को लेकर चिंता बढ़ गई है। शहर में आवारा श्वानों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इमारतों में सुरक्षा के उपायों को भी बढ़ाने की आवश्यकता है। लोगों में इस घटना को लेकर रोष बना हुआ है।


Created On :   8 July 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story