Nagpur News: अब मोबाइल फोन से नहीं काट सकेंगे चालान, ट्रैफिक पुलिस को आदेश

अब मोबाइल फोन से नहीं काट सकेंगे चालान, ट्रैफिक पुलिस को आदेश
  • 2020 में भी जारी किया गया था निर्देश
  • किसी भी वाहन की फोटो निकाली तो होगी कार्रवाई

Nagpur News शहर में ई-चालान की कार्रवाई के लिए अब ट्रैफिक पुलिस वाले निजी मोबाइल फोन से किसी भी वाहन की फोटो नहीं खींच सकेंगे। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में दूसरी बार यातायात पुलिस विभाग के अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण सालुंके ने 3 जुलाई 2025 को आदेश जारी किया है। इसके पहले वर्ष 2020 में ऐसा आदेश जारी किया गया था। यह बात अलग है कि इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इस बार नागपुर, नागपुर ग्रामीण, हाइवे पुलिस के अलावा राज्य के दूसरे सभी शहरों, पुलिस अधीक्षक कार्यालयों, हाइवे पुलिस और संबंधित परिक्षेत्रों को संबंधित आदेश जारी किया गया है।

एक ही समय में खींच लेते थे कई फोटो : बैठक में आरोप लगे कि ट्रैफिक पुलिस वाले निजी मोबाइल फोन से एक ही समय में ढेर सारे वाहनों की फोटो खींच लेते थे। फिर अपनी सुविधा के अनुसार ई-चालान प्रणाली में उसे अपलोड कर चालान भेजते थे। हाल ही में राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक के साथ मुंबई में हुई बैठक में परिवहन क्षेत्र के कई संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया था। मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

ई चालान का उद्देश्य यह था : ई-चालान प्रणाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए शुरू की गई है। इस प्रणाली के माध्यम से यातायात पुलिस, वाहन मालिकों को ऑनलाइन चालान भेज सकती है और वे ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से चालान का भुगतान करना आसान हो जाता है। डिजिटल रिकॉर्ड के कारण चालान की प्रक्रिया पारदर्शी होती है। स्वचालित प्रणाली के कारण चालान जारी करने की प्रक्रिया तेज और सटीक होती है। वास्तविक समय में चालान और भुगतान की जानकारी उपलब्ध होने से जवाबदेही बढ़ती है।

नकेल कसने में मददगार : मंत्री की नाराजगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी से उम्मीद की जा रही है कि यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ई-चालान प्रणाली का सही तरीके से उपयोग करेंगे और गलत चालान जारी करने से बचेंगे। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और सड़कों पर सुरक्षा बढ़ेगी।

पहले चेक करता हूं : इस बारे में मैं चेक करता हूं। इसके बाद ही कुछ कह सकता हूं । -लोहित मतानी, पुलिस उपायुक्त यातायात पुलिस, नागपुर


Created On :   8 July 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story