Nagpur News: ऑन स्ट्रीट पार्किग के लिए अतिरिक्त आयुक्त ने किया सर्वेक्षण

ऑन स्ट्रीट पार्किग के लिए अतिरिक्त आयुक्त ने किया सर्वेक्षण
यातायात पुलिस भी थी साथ में

Nagpur News महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने शहर में व्यस्त रास्तों और चौराहों वाले इलाकों में आन स्ट्रीट पार्किग को लेकर यातायात पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मनपा के ट्रैफिक विभाग के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र बुंधाड़े, लकड़गंज पुलिस निरीक्षक, धंतोली पुलिस निरीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान धरमपेठ जोन के डब्ल्यूएचसी रोड, धंतोली में उद्यान परिसर, वर्धमाननगर के घासबाजार, लकड़गंज के क्वेटा कालोनी, माॅ उमिया धाम सोसायटी समेत अन्य इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था, यातायात की स्थिति और आनस्ट्रीट पार्किग के साथ नो पार्किग जोन को तैयार करने को लेकर निरीक्षण किया। मनपा प्रशासन से करीब 100 स्थानों को आनस्ट्रीट पार्किग के लिए चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

पिछले साल शहर में पार्किग को लेकर खासी परेशानी को देखते हुए महानगरपालिका के ट्रैफिक विभाग ने 45 स्थानों पर आनस्ट्रीट पार्किग क्षेत्र बनाया है। इस दौरान भी ट्रैफिक पुलिस के साथ 60 स्थानों पर संयुक्त सर्वेक्षण हुआ था, लेकिन रास्तों की चौड़ाई और व्यस्ततम स्थिति को देखते हुए बाद में 45 स्थानों पर आन स्ट्रीट पार्किग तैयार की गई। मुंबई और पुणे की तर्ज पर शहर में 11 स्थानांे पर आनस्ट्रीट पार्किग के प्रयोग के बाद व्यवस्था को लागू किया गया था। इस व्यवस्था के चलते कांग्रेसनगर, सीताबर्डी, धरमपेठ, रामदासपेठ के कई इलाकों में पार्किग व्यवस्थ सुचारू और सुविधाजनक पाई गई है। ऐसे में अब शहर में 100 स्थानों को चिन्हित कर पार्किग और नो पार्किग जोन की अधिसूचना जारी की जाएगी।

कैसी है आनस्ट्रीट पार्किग : आनस्ट्रीट पार्किग में सड़कों पर समानांतर अथवा त्रिकोणीय पार्किंग की अनुमति होगी। यातायात की भीड़ को देखते हुए रास्ते के एक हिस्से में दोपहिया वाहनों और दूसरे हिस्से में चार पहिया वाहनों की पार्किंग आरक्षित रखी जा रही है। कई स्थानों पर यातायात अधिक होने पर रास्ते के केवल एक हिस्से में पार्किंग की अनुमति दी गई है।

Created On :   28 Nov 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story