दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, एनएफएस को बताया नया मनुवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, एनएफएस को बताया नया मनुवाद
  • गांधी का दावा- आरक्षित पदों को रखा जा रहा खाली
  • एससी, एसटी और ओबीसी के साथ व्यवस्थागत भेदभाव कर रही है केंद्र
  • NFS संविधान पर हमला है, सामाजिक न्याय से धोखा
  • डीयू में आरक्षित वर्ग के कई पद खाली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार 27 मई को आरक्षित वर्ग से हो रहे भेदभाव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा केंद्र सरकार एससी, एसटी और ओबीसी के साथ व्यवस्थागत भेदभाव कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि योग्य उम्मीदवारों को नॉट फाउंड सुटेबल बताकर खारिज किया जा रहा है, गांधी ने इसे नए तरीके का मनुवाद कहा है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि Not Found Suitable’ अब नया मनुवाद है। SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर ‘अयोग्य’ ठहराया जा रहा है - ताकि वे शिक्षा और नेतृत्व से दूर रहें। बाबासाहेब ने कहा था: शिक्षा बराबरी के लिए सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन मोदी सरकार उस हथियार को कुंद करने में जुटी है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 60% से ज़्यादा प्रोफ़ेसर और 30% से ज़्यादा एसोसिएट प्रोफ़ेसर के आरक्षित पदों को NFS बताकर खाली रखा गया है। यह कोई अपवाद नहीं है - IITs, Central Universities, हर जगह यही साज़िश चल रही है। NFS संविधान पर हमला है। NFS सामाजिक न्याय से धोखा है।

ये सिर्फ़ शिक्षा और नौकरी की नहीं - हक़, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई है। मैंने DUSU के छात्रों से बात की - अब हम सब मिलकर BJP/RSS की हर आरक्षण-विरोधी चाल को संविधान की ताक़त से जवाब देंगे।

Created On :   27 May 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story