बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर किया बड़ा हमला, कहा गुजरात में बेनाम पार्टियों को मिला 4,300 करोड़ रुपये का चंदा, जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर किया बड़ा हमला, कहा गुजरात में बेनाम पार्टियों को मिला 4,300 करोड़ रुपये का चंदा, जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा!
  • चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगा था हलफनामा
  • मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग पर लगाया था गड़बड़ी का आरोप
  • 3,500 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब ऑडिट रिपोर्ट में दिखाया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की ओर से निकाली जा रही मतदाता अधिकार यात्रा में बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमले कर रहे है। राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस नेता ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए इलेक्शन कमीशन से सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा करते हुए कहा है कि गुजरात में कुछ गुमनाम अनाम दलों को 2019-20 और 2023-24 के बीच 4,300 करोड़ रुपये का फंड मिला है। राहुल गांधी ने आयोग पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या इलेक्शन कमीशन इसकी जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा।

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए पोस्ट की है। पोस्ट में दावा किया गया है कि इन दलों ने तीन चुनावों 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में कुल 43 उम्मीदवार उतारे थे, जिन्हें मिलकर सिर्फ 54,069 वोट मिले। वहीं, इनकी चुनाव रिपोर्ट में इन पार्टियों का खर्च 39.02 लाख रुपये दर्ज है, जबकि ऑडिट रिपोर्ट में 3,500 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब दिखाया गया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर हिंदी में लिखे पोस्ट में कहा किगुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना - लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला! इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है। ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां? क्या चुनाव आयोग जांच करेगा - या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?

Created On :   27 Aug 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story