विधानसभा चुनाव 2025: बिहार में सड़क हादसे में मृतक लोगों के परिवारों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी की ग्रामीणों ने की मारपीट

- ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 लोगों की जान चली गई थी
- मंत्री और विधायक से ग्रामीणवासियों में नाराजगी
- मंत्री और विधायकों की पिटाई से गरमाई बिहार की राजनीति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सुरक्षा और एसआईआर को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में एक बड़ी खबर ये है कि सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री और विधायकों पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया है। मंत्री और विधायकों की पिटाई के इस मामले ने बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
आपको बता दें बीते शनिवार सुबह पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिकिरियावां हाल्ट के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 लोगों की जान चली गई थी। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव के रहने वाले थे। आज बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया मृतक लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे, तभी पीड़ित परिवारों और उनके साथ ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री व विधायक की धुलाई कर दी।
आपको बता दें दोनों नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात तो कर ली, जैसे ही दोनों नेता वापस जाने लगे तब कुछ गांव के लोगों ने थोड़ी देर और रूकने का आग्रह किया। लेकिन मंत्री ने कहा कि वे सभी परिवारों से मिल चुके हैं और आगे का कार्यक्रम में शामिल होना है। इस पर गांव के लोगों को गुस्सा आ गया और भीड़ ने गुस्से में आकर मंत्री और विधायक की पिटाई कर दी। दोनों ही नेताओं ने गांव से एक किलोमीटर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। अब गांव पुलिस छावनी बन गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर लाठी-डंडे से बरसात कर दी। इस पूरी घटना को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि सड़क हादसे के दिन विधायक के कहने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला।
Created On :   27 Aug 2025 1:23 PM IST