मौसम अपडेट: देशभर में बारिश का दौर है जारी, कहीं पर लैंडस्लाइड तो कहीं पर फट रहे बादल, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- देशभर में लगातार हो रही है भारी बारिश
- मैदानी इलाकों में हो सकती हल्की बारिश
- पहाड़ों में भारी बारिश का दौर जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, यहां पर भारी गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है। बीते दो दिनों में हल्की बारिश हुई थी, जिसके चलते लोगों को राहत मिली थी लेकिन फिर से उमस की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं, पहाड़ी राज्यों के बारे में जानें तो वहां पर लगातार भारी बारिश हो रही है। बीते दिन बादल फटा था तो अब जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। भूस्खलन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
यूपी में क्या हैं मौसम के हाल?
उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन भारी बारिश होने की कोई भी संभावना है। आने वाले एक दो दिनों में कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई राज्यों में हल्की बारिश का ही दौर देखने को मिलेगा।
दिल्ली में उमस से लोग परेशान
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही थी। लेकिन अब फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
पहाड़ी राज्यों में क्या हैं हाल?
पहाड़ी राज्यों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। साथ ही लोगों को कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन बादल फटा था तो अब जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन हुआ है। इसमें करीब 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे बिना काम के अपने घरों से ना निकलें।
उत्तराखंड में भी लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से यहां पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Created On :   27 Aug 2025 12:08 PM IST