उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: देश पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बोलने का इंतजार कर रहा है -कांग्रेस

- पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की चुप्पी पर सवाल
- पिछले 50 दिनों से धनखड़ ने असामान्य चुप्पी -जयराम रमेश
- सचिन पायलट ने पूछा- कहां हैं जगदीप धनखड़?
डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति पद के लिए आज वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम पांच तक चलेगी। लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर एक बार फिर सवाल उठाए है। कांग्रेस का कहना है कि बीते पचास दिनों से पूर्व उपराष्ट्रपति ने असामान्य चुप्पी साधी हुई है ,देश को उनके बोलने का इंतजार है। आपको बता दें बीते जुलाई महीने में जगदीप धनखड़ ने अचानक से स्वास्थ्य का हवाले देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
अबकी बार हो रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। आपको बता दें उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बढ़त हासिल है।
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'पिछले 50 दिनों से श्री जगदीप धनखड़ ने अप्रत्याशित चुप्पी साध रखी है। आज जब उनके उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है, तब भी देश उनके ऐतिहासिक और अप्रत्याशित इस्तीफे पर बयान का इंतज़ार कर रहा है। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा उस समय दिया था जब उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा, सत्ता में बैठे लोगों के ‘अहंकार’ से पैदा होने वाले खतरों और अन्य मुद्दों पर चिंता व्यक्त की थी।
इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की चुप्पी पर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि, 'उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों हो रहे हैं? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं?
Created On :   9 Sept 2025 2:32 PM IST