Karnataka Dharmasthala Case: 'न्याय की मांग को लेकर कभी आवाज नहीं...' डीके शिवकुमार ने धर्मस्थला मामले में बीजेपी पर लगाए ये आरोप

न्याय की मांग को लेकर कभी आवाज नहीं... डीके शिवकुमार ने धर्मस्थला मामले में बीजेपी पर लगाए ये आरोप
  • बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही नाटक
  • बीजेपी ने मंदिर नगरी में 'धर्मस्थला चलो' रैली का किया आयोजन
  • धर्मस्थला की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में धर्मस्थला मामला एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इसको लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धर्मस्थला को निशाना बनाने के पीछे की साजिश भाजपा कार्यकर्ताओं की है। डिप्टी सीएम ने दावा किया और कहा कि यह मामला पार्टी (BJP) के अंदर आंतरिक मतभेद की वजह से हुआ है।

बीजेपी कर रही नाटक

इस मामले में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। इसे डीके शिवकुमार ने 'नाटक' करने के आरोप लगाए हैं। धर्मस्थला मामले की जांच के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की मांग कर रही है। ये सवाल डिप्टी सीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा "क्या वे विशेष जांच टीम (एसआईटी) की ओर की गई जांच से संतुष्ट नहीं हैं? वे ही लोग हैं, जिन्होंने एसआईटी की मांग की थी, उन्होंने इसका स्वागत किया था।"

इस मामले को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा, "उन्होंने न्याय की मांग को लेकर कभी आवाज नहीं उठाई। भाजपा में दो समूहों के बीच आंतरिक लड़ाई है, यह उनकी साजिश है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही धर्मस्थला की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश रची थी, अब वे नौटंकी कर रहे हैं।"

इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग

बीते सोमवार को बीजेपी ने मंदिर नगरी में 'धर्मस्थला चलो' रैली का आयोजन किया। इस दौरान उसने इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग की और कहा धर्मस्थला को बदनाम करने वाले अभियान की निंदा की है। पार्टी ने इस मामले को निपटने के तरीकों की कांग्रेस सरकार की अलोचना भी की है।

यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब एक शिकायतकर्ता ने इस मामले में झूठी गवाही दी है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दावा किया था कि पिछले दो दशकों में धर्मस्थला में कई शवों को दफनाया गया है।

Created On :   2 Sept 2025 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story