बिहार विधानसभा चुनाव 2025: CM नीतीश कुमार ने जनता को दी बड़ी राहत, 1 अगस्त से फ्री बिजली देने का किया ऐलान! JDU ने चला बड़ा दांव

- बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
- राज्य में सियासी दलों ने तैयारियां की तेज
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसे लेकर सियासी दल जोर-शोर के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। सूबे में सत्ताधारी और विपक्षी दल वोटर्स को रिझाने के लिए घोषणाएं और योजनाओं की सौगाते दे रहे हैं। इस बीच चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बड़ी राहत दी है। दरअसल, बिहार की जनता को अगले महीने यानी अगस्त से फ्री बिजली मिलने वाली है। सीएम नीतीश ने मुफ्त में 125 यूनिट बिजली देने की घोषणा की है।
इस बात की पुष्टि सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।"
सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा, "हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।"
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि 'कुटीर ज्योति योजना' के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से जुड़ा पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। इसके अलावा अन्य वर्ग के लोगों के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन साल में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
इससे एक दिन पहले बुधवार (16 जुलाई) को बिहार में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए भी सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में सरकारी टीचरों की भर्ती के लिए एग्जाम कराए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि शिक्षा विभाग को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। रिक्तियों की गिनती पूरी की जाएगी और TRE4 के एग्जाम जल्द कराए जाएंगे. इतना ही नहीं, महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा, ताकि बिहार की महिलाएं आगे बढ़ सकें।
Created On :   17 July 2025 9:15 AM IST