परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया: हरियाणा के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को लेकर दिया विवादित बयान

हरियाणा के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को लेकर दिया विवादित बयान
  • एक बार फिर राजनीति में तीखी टिप्पणी और विवाद को जन्म दिया
  • इन दिनों विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बीजेपी के कई नेता
  • बीजेपी नेता शर्मा के बयान से क्षत्रिय लोगों में नाराजगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने एक विवादित बयान दिया है। ये कोई पहला मौका नहीं जब बीजेपी नेता विवादित बयान दे रहे है। कुछ समय से बीजेपी के कई नेताओं ने विवादित बयान दिए, विवादित बयानों की सूची में वरिष्ठ नेताओं से लेकर कई मंत्री भी शामिल है। अब रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को आतंकवादी बताया, शर्मा के बयान से राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया है। इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक विवादित बयान दिया था, जिसका जबरदस्त विरोध हुआ लेकिन शर्मा ने उनके बयान को अपने बड़े भाई की तरह सहमति के तौर पर देखा और चुप्पी साध ली।

भगवान परशुराम की महत्ता बताते बताते बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया था। शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का फरसा आज के समय में परमाणु बम के समान शक्तिशाली माना जाता है। बीजेपी नेता के इस बयान ने क्षत्रिय समुदाय के लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है। क्षत्रियों में शर्मा के बयान से आक्रोश फूट पड़ा है।

रामबिलास शर्मा 30 मई को रोहतक में मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती के लिए भिवानी के PWD रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधन करने पहुंचे थे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और जयंती में शामिल होने का निमंत्रण दिया। रामबिलास शर्मा के बयान ने एक बार फिर राजनीति में तीखी टिप्पणी और विवाद को पैदा कर दिया है। उनके बयान से क्षत्रियों में ब्राह्मणों के प्रति गुस्सा फूट गया है।

Created On :   25 May 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story