बड़ा बयान: 'धर्म पूछकर भारत के मुसलमानों को परेशान किया जा रहा..', सपा विधायक अबू आजमी ने पीएम मोदी से की खास अपील

- सपा विधायक अबू आजमी ने पीएम मोदी से की खास अपील
- 'धर्म पूछकर भारत के मुसलमानों को परेशान किया जा रहा'
- सेना और राष्ट्रहित के साथ खड़े हों- सपा विधायक अबू आजमी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं। सभी लोगों ने भारतीय फौज की सराहना की है। लेकिन जो इंटरनल मामला है उस पर थोड़ा ध्यान दिया जाना चाहिए। रोजाना धर्म पूछकर भारतवर्ष के मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में इस तरह से कह दिया गया। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 200 ऐसे केस हो चुके हैं। आम मुसलमानों को निशाना बनाया गया। कश्मीर के मुसलमानों ने दिल खोलकर साथ दिया।
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा- कश्मीर के लोग टूरिस्ट्स के लिए अपने घर खोल दिए हैं। कुछ लोग हैं जो लगातार मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आप कम से कम बोलिए कि इस देश के मुसलमानों से पूरी ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ आपका समर्थन किया है।
सेना और राष्ट्रहित के साथ खड़े हों- अबू आजमी
अबू आजमी ने कहा- जब देश की सीमाओं पर तनाव या युद्ध जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, तब सबसे जरूरी होता है कि हम सभी भारतवासी एकजुट होकर सेना और राष्ट्रहित के साथ खड़े हों। युद्ध की पृष्टभूमि पर कोई सवाल जवाब नहीं होने चाहिए। मुझे विदेश मंत्री एस जयशंकर और राहुल गांधी के बीच की कहानी नहीं मालूम है लेकिन इस वक्त सवाल जवाब करने की बजाय सेना के साथ खड़े रहाना जरूरी है।"
उन्होंने कहा, "ऐसे समय में राजनीतिक बहस या आपसी आरोप-प्रत्यारोप से अधिक, राष्ट्रीय एकता और सुरक्षाबलों का मनोबल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हाल ही में, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच कुछ टिप्पणियों और जवाबों को लेकर सार्वजनिक चर्चा हुई है. इन बयानों की पृष्ठभूमि और संदर्भ की जानकारी हर नागरिक के पास नहीं होती और यह स्वाभाविक भी है. लेकिन इस समय हमारा फोकस राजनीति नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और एकता पर होना चाहिए. भारत की सेना सीमाओं पर साहस और समर्पण से डटी हुई है. ऐसे में देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहें, चाहे हमारी राजनीतिक सोच कुछ भी हो."
Created On :   19 May 2025 6:25 PM IST