Jammu and Kashmir Politics: 'स्टेट लेकर रहेंगे, छीन कर रहेंगे और..', जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जा वाले सवाल पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

- 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर
- सीएम समेत अन्य नेताओं ने लिया काम का जायजा
- डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने सोनमर्ग में यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। तीन जुलाई से शुरू हो रही बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य सरकार इस धार्मिक यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रही है। सीएम समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता यात्रा की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। इस बीच डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने अमरनाथ यात्रा को राज्य के लिए एक बड़ा त्यौहार बताया। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर बड़ा बयान दिया।
'छीन कर रहेंगे दर्जा'
सोनमर्ग में मंगलवार को जब मीडिया ने सुरिंदर चौधरी से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "स्टेट लेकर रहेंगे, छीन कर रहेंगे, बिल्कुल नहीं रुकेंगे, और बोलो...", इनता कहने के बाद वे मीडिया के सामने मुस्कुराने लगे।
उन्होंने अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा, 'यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के लिए एक पर्व है, यह यात्रा बाबा बर्फानी की है जिसे हमारे बुजुर्गों ने शुरू की थी। इस यात्रा की खास बात यह है कि इसका बेस कैंप जम्मू में है और बाबा अमरनाथ का पवित्र गुफा मंदिर कश्मीर में स्थित है। यह जम्मू-कश्मीर के भाईचारे का प्रतीक है, जिसे पूरी दुनिया जानती है। जम्मू-कश्मीर अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है, जिस दिन ये मेहमान नवाजी हमने खो दी उस दिन हम सही मायने में जम्मू-कश्मीर के रीति रिवाज को खो देंगे।'
'BRO ने शानदार काम किया'
सोनमर्ग में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने आए चौधरी ने कहा कि यात्रा शुरु होने से पहले उन्होंने ट्रैक का निरीक्षण किया और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के काम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि BRO ने ट्रैक के पुनर्निर्माण का शानदार काम किया है।" उन्होंने आगे बताया, "कश्मीर में कार्य दिवस बहुत कम होते हैं और यात्रा शुरू होते ही निर्माण कार्य फिर से बंद हो जाएगा, इसलिए BRO की तत्परता सराहनीय है। भविष्य में ऐसे ट्रैक भी बनेंगे जिससे बुजुर्ग भी बाबा के दर्शन कर पाएंगे।"
Created On :   1 July 2025 6:18 PM IST