Amarnath Yatra 2025: 'अल्लाह से दुआ है ये...', अमरनाथ यात्रा पर अपनी पार्टी चीफ बुखारी का बड़ा बयान

अल्लाह से दुआ है ये..., अमरनाथ यात्रा पर अपनी पार्टी चीफ बुखारी का बड़ा बयान
  • 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
  • उपराज्यपाल ने बुलाई सभी दलों की बैठक
  • अलग-अलग दल के नेताओं ने दिया सुझाव

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार (26 जून) को मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम उमर अबदुल्ला समेत सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद अपनी पार्टी के चीफ अल्ताफ बुखारी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "अमरनाथ यात्रा को लेकर ये मीटिंग बुलाई गई थी। एलजी साहब ने ब्रीफ किया कि क्या इंतजाम किए गए हैं। अलग-अलग दलों के नेताओं को बुलाया गया था। सब लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। कुछ सुझाव ये था कि ये कश्मीर की परंपरा की बात है। ये यात्रा कामयाब हो जाए।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन साथ में ये ही खयाल रखा जाए कि जो स्थानीय लोग हैं उनको कोई दिक्कत न हो जाए। जब यात्रा चलती है उस वक्त अगर कहीं मरीज या कुछ है तो लोकल स्टेकहोल्डर्स को नहीं लगना चाहिए कि आपके लिए कोई जगह नहीं है। उन चीजों पर भी बात हुई। एलजी साहब ने विस्तार से बताया कि सिक्योरिटी के कैसे इंतजाम किए गए हैं।"

'ये कामयाब हो जाए'

अपनी पार्टी चीफ ने कहा, "हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि ये यात्रा कामयाब हो जाए। सदियों से होती रही है। हम हमेशा से बाहर से आने वाले मेहमानों का वेलकम करते रहे हैं। इस बार भी वेलकम करते रहेंगे। सभी की दुआ यही थी कि ये कामयाब हो जाए और कोई ऐसा वाकया पेश न आ जाए जिससे सदियों से चलती आ रही यात्रा पर असर हो जाए।"

'ये हमारी सामाजिक-सांस्कृतिक जिम्मेदारी'

वहीं इस बैठक पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में कहा, "श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज श्रीनगर राजभवन में नेताओं के साथ बैठक की। यह यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।"

उन्होंने आगे कहा, "सभी राजनीतिक दलों के नेता जम्मू-कश्मीर परिवार के सदस्य हैं और मेरा मानना ​​है कि श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा इस परिवार की सामाजिक-सांस्कृतिक जिम्मेदारी है। हमें सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करने और श्री अमरनाथ जी यात्रा को सफल बनाने के संकल्प के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।"

Created On :   27 Jun 2025 12:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story