Farooq Abdullah Statement: फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य के दर्जा वाले सवाल पर दी प्रक्रिया, कहा- 'सही वक्त 100 सालों के बाद आएगा'

फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य के दर्जा वाले सवाल पर दी प्रक्रिया, कहा- सही वक्त 100 सालों के बाद आएगा
  • जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं से कांग्रेस ने की मुलाकात
  • अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस विरोध प्रदर्शन दी ये प्रक्रिया
  • अब्दुल्ला बीजेपी पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर-मंतर पार विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मौजूद नहीं थे, लेकिन मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के मुद्दे पर हमेशा कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है। जब उनसे पूछा गया कि प्रदर्शन में क्यों शामिल नहीं हुए, जिस पर उन्होंने कहा कि अगर हमें पता होता तो जरूर जाता। उन्होंने आगे कहा कि मैं 90 वर्ष का हो गया हूं, जहां तक पहुंच सकता हूं। पहुंच जाता हूं।

फारूक अब्दुल्ला से बुधवार को दिल्ली में मीडिया ने सवाल किया कि भाजपा बता रही है कि सही समय आने पर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा, "इनके लिए सही वक्त 100 सालों के बाद आएगा।"

मीडिया ने जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, "साहब, अमरनाथ की यात्रा को देखिए कि किस तरह से हो रही है। लोग आ रहे हैं और क्या नॉर्मलसि चाहिए आपको।"

फारूक अब्दुल्ला से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सिक्योरिटी चूक वाले बयान पर उन्होंने कहा,

  • फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उपराज्यपाल ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
  • एनसी चीफ ने कहा कि उपराज्यपाल को रिजाइन करना चाहिए था, अगर वो इंचार्ज हैं
  • मैंने इस मुल्क में देखा है कि रेल और जहाज के एक्सीडेंट के बाद मिनिस्टर्स ने रिजाइन किया
  • मैंने वो जमाना देखा है, उन्होंने जिम्मेवारी ली
  • इनको भी वो जिम्मेवारी लेनी चाहिए

जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं से कांग्रेस ने की मुलाकात

आपको बता दें कि 22 जुलाई को कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर यूनिट ने पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की। ये मुद्दे कांग्रेस ने बीते मंगलवार को हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में उठाया था। इस प्रदर्शन के बाद जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा भवन में बैठक की।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम उमर अब्दुल्ला से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उनसे इस बारे में बात नहीं की।

Created On :   23 July 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story