EC पर हमलावर नेशनल कॉन्फ्रेंस: 'चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर को चुनावी प्रक्रिया से बाहर...', NC प्रवक्ता तनवीर सादिक ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर को चुनावी प्रक्रिया से बाहर..., NC प्रवक्ता तनवीर सादिक ने उठाए सवाल
  • इलेक्शन कमीशन पर हमलावर एनसी
  • NC प्रवक्ता तनवीर सादिक ने साधा निशाना
  • जम्मू कश्मीर की खाली सीटों पर चुनाव ना कराने पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने सोमवार को चुनाव आयोग पर जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। एनसी ने कहा कि चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर के लोगों को उनके हक से वंचित कर रहा है। इस दौरान एनसी ने जम्मू कश्मीर में बीते सात महीन से खाली पड़ी सीटों पर चुनाव न कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए।

चुनाव आयोग पर भड़की नेशनल कॉन्फ्रेंस

इस संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक और मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने भारत सरकार और चुनाव आयोग से चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाया है। जबकि, जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा और चार राज्यसभा सीटों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।

बता दें, जम्मू में नगरोटा और कश्मीर में बडगाम की दो सीटें भाजपा के देवेंद्र राणा के निधन और उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के चलते खाली हुई हैं। वहीं, चार राज्यसभा सीटें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद खाली हुई हैं।

तनवीर सादिक ने कहा, "जब विशेष दर्जा खत्म किया गया तो हमें बताया गया कि देश में राजनीतिक एकरूपता लाने के लिए ऐसा किया गया है, लेकिन हमारे लोगों को उनके राजनीतिक अधिकारों से वंचित क्यों किया जा रहा है।"

दरअसल, चुनाव आयोग ने रविवार को चार राज्यों में उपचुनाव की तारीखों कराने का ऐलान किया था। ईसी ने कहा कि चुनाव 19 जून को होंगे, लेकिन जम्मू-कश्मीर को कार्यक्रम से बाहर रखा गया है। गुजरात में दो विधानसभा उपचुनाव होंगे, जबकि केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक उपचुनाव होगा और उसके बाद 23 जून को मतगणना होगी।

चुनाव कराने में देरी पर उठाए सवाल

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों को उम्मीद थी कि दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के साथ ही राज्यसभा की खाली सीटों के लिए भी चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मौजूदा संख्याबल के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को तीन-तीन सीटें मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा का एक सदस्य राज्यसभा के लिए चुना जाएगा।

लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर को चुनाव कार्यक्रम से बाहर रखने से सभी राजनीतिक दल असमंजस में हैं। तनवीर सादिक ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को बाहर रखने से हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब हमें लगता है कि राज्य का दर्जा बहाल करने का सही समय आ गया है।"

चुनाव आयोग द्वारा जिन उपचुनाव की घोषणा हुई है. इनमें गुजरात में कादी सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधायक करसनभाई पंजाब भाई सोलंकी के निधन के कारण आवश्यक हो गया था, जबकि राज्य में विसावदर सीट पर उपचुनाव मौजूदा सदस्य भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण हो रहा है. केरल में नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होगा क्योंकि पी वी अनवर ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि पंजाब की लुधियाना सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव होना है. इसी तरह पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण आवश्यक हो गया है।

Created On :   27 May 2025 2:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story