बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रेवंत रेड्डी को लेकर राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना

- कांग्रेस उसी रेवंत रेड्डी को मंच पर बैठाकर घूमा रही है, जिसने बिहारियों का DNA मजदूरी का कहा
- तमिलनाडु में बिहार के बच्चों को मारा गया, उस समय स्टालिन कहां थे
- कहीं न कहीं ये कांग्रेस और तेजस्वी यादव का चरित्र भी दिखाता है
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी है, उससे पहले बिहार में राजनेताओं की ओर से सियासी बयानबाजी और हमला तेज हो गए है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा, पीके ने कहा, "रेवंत रेड्डी ने कहा कि बिहारियों का DNA मजदूरी करने का है। कांग्रेस उसी रेवंत रेड्डी को मंच पर बैठाकर घूमा रही है। आज एम.के. स्टालिन बिहार आए हैं, उसी तमिलनाडु में बिहार के बच्चों को मारा गया। उस समय स्टालिन कहां थे?...कहीं न कहीं ये कांग्रेस का और तेजस्वी यादव का चरित्र भी दिखाता है।
बिहार में एसआईआर को लेकर मचे घमासान पर इंडिया महागठबंधन की ओर से मतदाता अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही इस यात्रा में अलग अलग राज्यों के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। यात्रा के 10वें दिन तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी शामिल हुए। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का 2 साल पुराना बयान कांग्रेस के लिए अब दिक्कत खड़ी कर रहा है। रेड्डी के दो साल पुराने बयान को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक पीके ने रेवंत रेड्डी पर हमला बोला है।
पीके ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को बिहार के मंच पर ला रहे हैं और हर जगह बैठा रहे हैं तो बिहार के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि उसे वापस तेलंगाना भेजा जाए। ताकि उसे याद रहे कि अगर बिहार के लोग सिर्फ मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं तो वह यहां वोट क्यों मांग रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा राहुल गांधी उन्हें बिहार में मंच पर घुमा रहे हैं, यह उनकी बिहार विरोधी मानसिकता दिखाता है। अगर रेवंत गांव में आए, तो जनता उन्हें लाठी-डंडों से भगा देगी।
Created On :   27 Aug 2025 7:20 PM IST