Kangana Ranaut: मंडी में हुई भारी बारिश के चलते इलाकों के हाल बेहाल, तबाही वाले इलाकों पर नहीं पहुंच पाईं कंगना, जानें क्या बताई वजह?

- मंडी में बारिश से कई इलाकों में मची है तबाही
- इलाके के दौरे पर नहीं पहुंची लोकसभा सांसद
- कंगना ने दी ना पहुंचने पर सफाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं और लोग परेशानी में घिरते जा रहे हैं। सरकार ने चेतावनी जारी की है, जब तक जरूरी काम ना हो तब तक अपने घरों से बाहर ना आएं। हिमाचल प्रदेश की मंडी में भी भारी तबाही मची हुई है। इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत वहां का जायजा लेने नहीं पहुंची हैं। इसके चलते ही वे विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं। विपक्ष कह रहा है कि, स्थानीय सांसद पीड़ितों से मिल तक नहीं रही हैं। उन्हें प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए।
कंगना रनौत ने दी सफाई
इसके बाद ही कंगना रनौत ने सफाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि, हिमाचल में हर साल बाढ़ आती है उससे और उससे भारी तबाही मचती है। मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाके जो बाढ़ से प्रभावित हैं वहां पर पहुंचने की कोशिश की है, लेकिन पार्टी के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी है कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच ठीक नहीं हो जाती है, तब तक इंतजार करना ही सही रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि, आज मंडी के डीसी ने रेड अलर्ट जारी किया है, इस पर अधिकारियों की भी मंजूरी का इंतजार है। मैं मंडी में जल्द से जल्द पहुंचूंगी, धन्यवाद।
जयराम ठाकुर का क्या है कहना?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का एक वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है। उस वीडियो में उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि, कंगना रनौत दूर मंडी के प्रभावित इलाकों से दूर क्यों हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, 'मुझे मालूम नहीं, उन्होंने ऐसा क्यों किया। हम लोग यहां हैं, मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने के लिए हम यहां हैं। जिनको इसकी चिंता नहीं है, उनके बारे में मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा।'
कांग्रेस ने साधा निशाना
जयराम ठाकुर के बयान को कांग्रेस ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि, सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की चिंता नहीं है, ये बात हम नहीं हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की मंडी में बादल फटने से लोग भीषण त्रासदी से जूझ रहे हैं, लेकिन मंडी की सांसद कंगना रनौत गायब हैं।
Created On :   4 July 2025 3:14 PM IST