- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने फल एवं सब्जी मंडी स्थल...
Panna News: कलेक्टर ने फल एवं सब्जी मंडी स्थल का किया निरीक्षण, साप्ताहिक बाजार के व्यवस्थित संचालन के दिए निर्देश

- कलेक्टर ने फल एवं सब्जी मंडी स्थल का किया निरीक्षण
- साप्ताहिक बाजार के व्यवस्थित संचालन के दिए निर्देश
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने गुरूवार को पन्ना शहर के फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सुव्यवस्थित रूप से फल एवं सब्जी के विक्रय सहित बेहतर आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित कराने और साफ -सफाई एवं ग्राहकों की सुविधाओं के दृष्टिगत जरूरी निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर द्वारा मूल परिसर के अतिरिक्त सडक के किनारे एवं अन्य स्थानों पर आगामी सप्ताह से हर रविवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान निर्धारित सीमा में विक्रय के संबंध में दुकानदारों से चर्चा भी की गई। साथ ही अधिकारियों से बायपास रोड स्थित बडी देवी मंंिदर के निकट मंडी संचालन के संबंध में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार नागवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Created On :   4 July 2025 2:36 PM IST