- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक के साथ ३ लाख ६१ हजार की...
Panna News: युवक के साथ ३ लाख ६१ हजार की धोखाधड़ी, मामला दर्ज, सहायता करने के नाम पर उधारी में सात बार में ली थी रकम हुआ लापता

- युवक के साथ ३ लाख ६१ हजार की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
- सहायता करने के नाम पर उधारी में सात बार में ली थी रकम हुआ लापता
Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ ३ लाख ६१ हजार रूपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक निखिल खरे पिता अजय खरे उम्र २३ वर्ष द्वारा घटना की रिपोर्ट कोतवाली पन्ना में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने आरोपी बृजभान सिंह उर्फ भैया राजा पिता दशराज सिंह उम्र २४ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०८ सीरो महेबा थाना अमानगंज के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३१८(४) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने घटनाक्रम को लेकर पुलिस को बताया कि बृजभान सिंह किराये का मकान लेकर पन्ना में रहता था।
दोस्तों के माध्यम से उसने मुझसे व मेरे दोस्तो से घनिष्ठ मित्रता बना ली थी और जरूरत पर मदद करने को कह कर उससे अलग-अलग दिनांकों में क्रमश: २५ जुलाई २०२४ को ५० हजार, २६ जुलाई को दो बार में क्रमश: ४० हजार और २० हजार रूपए कुल ६० हजार रूपए, २७ जुलाई को ६० हजार रूपए, ३० अगस्त २०२४ को ५० हजार रूपए, ३१ अगस्त को ५० हजार रूपए, ०९ अक्टूबर को ४६ हजार रूपए, १२ सितम्बर को ४५ हजार रूपए कुल सात बार में ०३ लाख ६१ हजार रूपए की रकम मेरे फोन-पे से अपने एक्सिस बैंक के खाता नंबर में प्राप्त कर ली गई। काफी दिन बाद मैंने बृजभान से रूपए वापिस करने के लिए कहा तो उसने एक्सिस बैंक की चेक में ०२ लाख रूपए की राशि भरकर दी गई और शेष रूपया कुछ दिन में दिए जाने को कहा। चेक को मैंने अपने एचीडीएफसी बैंक में अपने खातो में पैमेंट हेतु दिया तो बैंक से दी गई चेक धारक के खाते में रूपए नहीं होना बताया जिसके बाद मैंने बृजभान से कहा कि मुझे जो चेक दी है हमारे खाते में कोई रूपया नहीं है तब उसने मुझे विश्वास में लेकर कहा कि मैं नगद पैमेंट बनाकर किए देता हूं। यह बात मैंने अपने दोस्तों अमन तिवारी और ओम उरमलिया को बताई तो दोनों ने बताया कि हम लोगों से भी बृजभान ने बेइमानी से रूपए लेकर ठगी कर ली है। जो अब नहीं मिल रहा है जिसके बाद मुझे विश्वास हुआ कि बृजभान ने उसके साथ धोखाधडी कर ०३ लाख ६१ हजार रूपए हड़प लिए है। जो अब ढूंढने पर भी नही मिल रहा है।
Created On :   4 July 2025 2:26 PM IST