- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कल्दा वनपरिक्षेत्र में वन विभाग...
Panna News: कल्दा वनपरिक्षेत्र में वन विभाग कर्मियों ने बच्चों व ग्रामीणों के साथ किया पौधारोपण

- कल्दा वनपरिक्षेत्र में वन विभाग कर्मियों ने
- बच्चों व ग्रामीणों के साथ किया पौधारोपण
Panna News: दक्षिण वनमण्डल के वन परिक्षेत्र कल्दा में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक ०३ जुलाई २०२५ को एक पेड मां के नाम २.० अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम कल्दा के माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं, ग्रामवासियेां एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह थाना प्रभारी सलेहा, शिवकुमार सेन सरपंच कल्दा की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी परिवेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह वन परिक्षेत्र सहायक अरविंद गुप्ता वन रक्षक, रामबाबू व्यास, संतोष शर्मा एवं सुरक्षा श्रमिकों ने भी सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा भावी पीढियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। जिससे हर पौधा सुरक्षित बढ़ सके। कार्यक्रम में लाईफ स्टाइल फॉर इनवायरमेंट संकल्प को आत्मसात करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संकल्प लिया गया।
Created On :   4 July 2025 1:42 PM IST