Panna News: सड़क चौडीकरण में बनाई गई पुलिया को मिट्टी से किया बंद, भारी बारिश में बाढ जैसे हालात

सड़क चौडीकरण में बनाई गई पुलिया को मिट्टी से किया बंद, भारी बारिश में बाढ जैसे हालात
  • सड़क चौडीकरण में बनाई गई पुलिया को मिट्टी से किया बंद
  • भारी बारिश में बाढ जैसे हालात

Panna News: ककरहटी में चौड़ीकरण के दौरान निर्मित पुलिया को निजी भूमि स्वामी ने पूर्णत: वंद कर दिया है जिसके कारण हो रही भारी वारिश से वार्ड क्रमांक ११ में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये। पुलिया बंद होने से वार्ड क्रमांक 11, 12 सहित अन्य वार्डों की नालियों के गंदे पानी तथा बरसात के पानी की निकासी पूर्णत: बंद होने से रहवासियों को खासी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। जब भी तेज बारिश होती है वार्ड के अधिकांश भाग में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। घरों और दुकानों के अन्दर दो फीट तक पानी भर जाता है। वर्तमान में बरसात के मौसम में वार्ड के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। पानी के अधिक भराव से जहरीले जीव जंतु से भी लोग भयभीत हैं क्योंकि जहरीले सांप पानी के भराव के कारण लोगों के घरों में घुस रहे हैं। जब इस संबध में एसडीओ पीआईयू अजय मिश्रा से सम्पर्क किया गया तो श्री मिश्रा ने जबाव दिया कि पुलिया के पानी की निकासी एक निजी व्यक्ति की भूमि से होती है।

जिसे उक्त भूमि स्वामी द्वारा पुलिया के सामने ऊंचाई देकर मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है। चूंकि नगर परिषद के द्वारा उक्त पुलिया की ओर नालियों के पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित होने की जानकारी दी थी जिसके कारण उस ओर नाली निर्माण कार्य नहीं किया गया केवल एक ओर नाली का निर्माण किया गया। वहीं निजी भूमि स्वामी ने पूर्व में पुलिया निर्माण के समय पुलिया निर्माण न किये जाने के लिए कलेक्टर पन्ना तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लिखित पत्र दिए थे। 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई उसके बाद भी पुलिया निर्माण कार्य कर दिया। भूमि स्वामी का कहना है कि मेरी निजी भूमि में जिस जगह पर मकान निर्माण करवा रहा हूं उसी के सामने पुलिया का निर्माण कर दिया है मेरा मकान निर्माण कार्य चल रहा है अत: पुलिया को बंद करना पड़ा। वहीं जब इस संबध में नगर परिषद के सीएमओ सौरभ श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इन सबके बीच जो भी अगर त्वरित रूप से पुलिया से बंद हुए पानी की निकासी नहीं की गई तो बरसात के मौसम में घरों में बाढ जैसे हालात निर्मित हो जायेंगे और लोगों का जीना मुश्किल हो जायेगा।

इनका कहना है

पुलिया बंद होने से उत्पन्न पानी भराव के हालात के संबध में वीडियो व फोटो से अवगत कराया गया है। समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा।

ज्योति राजपूत, तहसीलदार देवेन्द्रनगर पन्ना

Created On :   4 July 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story