- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जैन मुनि हेमदत्त, इंद्रदत्त सागर जी...
Panna News: जैन मुनि हेमदत्त, इंद्रदत्त सागर जी महाराज पन्ना में करेगे चार्तुमास, नगर आगमन पर जैन समाज द्वारा स्वागत कर की आगवानी

- जैन मुनि हेमदत्त, इंद्रदत्त सागर जी महाराज पन्ना में करेगे चार्तुमास
- नगर आगमन पर जैन समाज द्वारा स्वागत कर की आगवानी
Panna News: जैन मुनि श्री १०८ हेमदत्त सागर जी महाराज एवं इंद्रदत्त सागर जी महाराज पन्ना नगर में चार्तुमास करेगें चार्तुमास ०९ जुलाई से प्रारंभ होकर १० नवम्बर तक चलेगा। चार्तुुमास में २० अगस्त से २७ अगस्त तक पर्युषण पर्व मनाया जायेगा। चार्तुमास हेतु हेमदत्त सागर एवं इन्द्रदत्त जी महाराज का आज नगर आगमन हो गया है। मुनि श्री द्वय सागर से पैदल आज सुबह पन्ना पहुंचे मुनि द्वय के नगर आगमन के अवसर पर स्वागत के लिए पन्ना शहर का जैन समाज उत्साह पूर्वक बैण्ड बाजो के साथ नगर की प्रवेश सीमा सतना बेरियल पहुंचे जहां पर मुनि श्री के आगमन के साथ ही समाज के लोगों द्वारा उनका स्वागत करते भव्य आगवानी की गई।
मुनि श्री आरती श्रद्धालुओ द्वारा उतारी गई और आशीर्वाद प्राप्त करते सैकडो की संख्या में जैन समाज नर नारी युवक युवतियां व बच्चे जयजयकार करते हुए उनके पीछे चल पडे। सतना बेरियल से कोतवाली चौराहा, साप्ताहिक बाजार गोविन्द चौक होते हुए मुनि द्वय बडा बाजार स्थित जैन मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होने मंदिर में दर्शन प्राप्त कर श्रद्धालुअंों का मार्गदर्शन किया और इसके बाद बडा जैन मंदिर से अजयगढ चौराहा पुराना कलेेक्ट्रेट चौराहा से धाम मोहल्ला स्थित बडा जैन मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की गई और धाम मोहल्ला स्थित धर्मशाला में मुनिगण चार्तुमास के लिए रूक गए है। मुनिगणों आगमन से नगर का जैन समाज उत्साहित है और चार्तुमास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो की सफलता की तैयारियो में लगा हुआ है।
Created On :   3 July 2025 5:21 PM IST