Panna News: संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में बराछ स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, विद्यालय प्राचार्य ने किया सम्मानित

संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में बराछ स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, विद्यालय प्राचार्य ने किया सम्मानित
  • संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में बराछ स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
  • विद्यालय प्राचार्य ने किया सम्मानित

Panna News: संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता सागर में १८ अगस्त से २० अगस्त २०२५ तक आयोजित की गई जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराछ के चार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर लौटने पर विद्यालय प्राचार्य ऊषा सोनकर व स्टॉफ ने सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र ओम सिंह, सत्य प्रकाश ५० मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में कांस्य पदक, गुड्डु साहू ५० मीटर बैक स्ट्रोक, पवन कुमार विश्वकर्मा १०० मीटर फ्री स्टाइल, इंद्र कुमार रजक १०० मीटर फ्री स्टाइल को प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय परिवार ने अपने चारों छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।

Created On :   21 Aug 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story