Panna News: इंदौर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन में पन्ना के खिलाडियों ने जीता पदक

इंदौर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन में पन्ना के खिलाडियों ने जीता पदक
  • इंदौर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन
  • पन्ना के खिलाडियों ने जीता पदक

Panna News: इंदौर में नेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों ने बाजी मारी। जिसमें खिलाडियों ने ऐतिहासिक जीत हांसिल करते हुए ब्रांच मेडल प्राप्त हुआ। पन्ना पावरलिफ्टिंग समिति के सचिव व कोच निखिल सोनी को सम्मानित किया गया। जिनके नेतृत्व में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मं भाग लेने पन्ना के प्रदुम्न जोशी पिता संजीव कुमार जोशी ने जूनियर श्रेणी में तृतीय स्थान हासिल किया और ब्रांज मेडल अपने नाम करते हुए इंदौर में पन्ना जिले का नाम रोशन किया। जिसमें पन्ना जिले के पावर लिफ्टिंग समिति के अध्यक्ष पन्ना यूथ आईकान अवार्डी व समाज सेवी मनोज केसरवानी, समिति के संरक्षक विनोद तिवारी, जगदीश प्रसाद जडिया, शुभम जडिया, अनिल करोसिया, पन्ना डेवलपमेन्ट फोरम से साजिद खान, सूर्यांश यादव, मनीष यादव, सतेंद्र तिवारी तथा समस्त खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करते रहने और नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रद्युमन के चयन पर खुशी जताई। इसी प्रकार जिले का नाम रोशन करते रहने की बात कही और खिलाडियों का मनोबल बढाया है।

Created On :   3 July 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story