Panna News: एमपी सम्पूर्णता अभियान सम्मान, आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत जिले को मिला कांस्य पदक

एमपी सम्पूर्णता अभियान सम्मान, आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत जिले को मिला कांस्य पदक
  • एमपी सम्पूर्णता अभियान सम्मान
  • आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत जिले को मिला कांस्य पदक

Panna News: प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंसन सेन्टर में आज बुधवार २० अगस्त को आयोजित सम्पूर्णता अभियान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीति आयोग के आकांक्षीय जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों और विकासखण्डों के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। नीति आयोग द्वारा पन्ना जिले के अजयगढ विकासखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड घोषित किया गया है। आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत पन्ना जिले के अजयगढ विकासखण्ड में कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य एवं कृषि अंतर्गत उच्च रक्त चाप एवं मधुमेह की शत-प्रतिशत जांच पूर्ण होने एवं मृदा स्वास्थ्य परीक्षण की पूर्णता के संकेतक पूर्ण करने पर कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।

भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ की इस उपलब्धि पर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी को कांस्य मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले के आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ में जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत निर्धारित पैरामीटरों के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। जिले को मिली इस उपलब्धि पर जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों कार्यक्रम से जुडे कर्मचारियों के साथ आमजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है।

Created On :   21 Aug 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story